विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। उद्यान विभाग की विभिन्न योजनाओं-पॉली हाउस, सामुदायिक जल स्रोत, वर्मी कम्पोस्ट संरचना, प्याज भंडारण संरचना, फर्टिगेशन, हाइवैल्यू कल्टीवेशन आदि में जिले को गतिविधि एवं श्रेणीवार आवंटित लक्ष्यों से डेढ़ गुना से अधिक कृषकों के आवेदन होने के कारण लाभार्थी कृषकों का चयन ऑनलाइन लॉटरी द्वारा किया जाएगा। सहायक निदेशक (उद्यान) जयदीप दोगने ने बताया कि लॉटरी का आयोजन अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) कि अध्यक्षता मे 30 सितम्बर को सांगलपुरा बस स्टैंड के सामने स्थित उपनिदेशक कृषि एंव पदेन परियोजना निदेशक आत्मा कार्यालय के सभा भवन मे दोपहर 3 बजे किया जाएगा।