जिला कलक्टर नमित मेहता ने जानी जल जीवन मिशन की प्रगति

Namit mehta
File photo

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला कलक्टर नमित मेहता ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जल जीवन मिशन के तहत गांवों में करवाए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि दूरस्थ गांव-ढाणी में बैठे व्यक्ति के लिए यह योजना बेहद उपयोगी साबित होगी। इसका गंभीरतापूर्वक क्रियान्वयन किया जाए।
जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता दीपक बंसल ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्येक घर में नल युक्त जल कनेक्शन करवाए जाने हैं। विभाग द्वारा वर्ष 2024 तक जिले में 56 हजार 696 कनेक्शन दिए जाने हैं। अब तक इनमें से 3 हजार 579 कनेक्शन किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा सभी 854 गांवों में ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों का गठन कर लिया गया है। इनमें से 352 गांवों  में विलेज एक्शन प्लान तैयार कर लिए गए हैं तथा 100 पंचायतों की ग्राम सभाओं में इनका अनुमोदन हो गया है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को जन भागीदारी का प्रतिशत हिस्सा उपलब्ध करवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। अब तक 19 गांवों से 12.63 लाख रुपये जन भागीदारी के रूप में प्राप्त हुए हैं। ग्राम जल एवं स्वछता कमेटी के सदस्यों का  9 गांवों में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा चुका है। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश, अधिशाषी अभियंता बलबीर सिंह, एमएंडई सलाहकार (जल जीवन मिशन) योगेश बिस्सा आदि मौजूद रहे।