मासखमण तपस्विनी पुष्पा सुराणा का तप अभिनन्दन आयोजित हुआ : जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, गंगाशहर

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। गंगाशहरए शांति निकेतनए तेरापंथ सेवा केंद्र में आज श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा द्वारा मासखमण तप करने वाली तपस्विनी बहिन श्रीमती पुष्पा देवी सुराणा का तप अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी श्री पावन प्रभा जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि बहिन पुष्पा सुराणा ने मासखमण तप करके अपने आत्मकल्याण के साथ. साथ जिन शासन की प्रभावना बढाई हैद्य तपस्या का मूल उद्देश्य कर्म निर्जरा करना है. तप मोक्ष मार्ग का चौथा पथ हैद्य हिम्मत रखने वाला ही तप कर सकता हैए साथ ही सब का सहयोग भी तपस्या में सहायक होता है।  बहिन पुष्पा ने पूर्व में भी अनेक तपस्याए की है. इस अवसर पर हम यह कामना करते हैं कि तपस्वी की तप की भावना उत्तरोत्तर वृद्धि करते रहे और ये आगे भी इसी तरह तपस्या करती रहे द्य साध्वियों द्वारा सामूहिक गीतिका प्रस्तुत की गई. कार्यक्रम का संचालन करते हुए श्रीमती संजू लालाणी ने बताया कि श्रीमती सुराणा ने पूर्व में भी 3, 5, 7, 8, 11 व 15 ;पखवाड़े की तपस्या भी कर चुकी हैं. तपस्विनी बहन के पारिवारिक जनों में से भंवर लाल सुराणा व मोना सुराणा ने अपने विचार व्यक्त किए तथा सामूहिक गीतिका प्रस्तुत की गयी. तेरापंथ युवक परिषद से पूर्व अध्यक्ष व अभातेयुप कार्यकारिणी सदस्य पवन छाजेड , तेरापंथ महिला मंडल की मन्त्री कविता चोपड़ा व तेरापंथी सभा के अध्यक्ष  अमरचंद सोनी ने तपस्या की अनुमोदना करते हुए तपस्विनी का अभिनंदन कियाद्य इस अवसर पर सभा अध्यक्ष अमरचंद सोनी द्वारा  साध्वी प्रमुखा कनकप्रभा जी द्वारा प्राप्त सन्देश का वाचन किया गया.  तपस्विनी पुष्पा देवी सुराणा का महिला मंडल मंत्री कविता चोपड़ा, रेणु बाफना, संजू लालाणी  ने पताका व माल्यार्पण करके तथा तेरापंथी सभा के अध्यक्ष अमर चंद सोनीए सहमंत्री पवन छाजेड, जन लाल दुगड़ व जीवराज सामसुखा ने साहित्य व अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया।