विनय एक्सप्रेस समाचार, बज्जू-बीकानेर। मेडिकल एवं इंजीनियरिंग क्षेत्र में हजारों विद्यार्थियों का चयन करवाने वाली प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान सीएलसी के निदेशक इंजी. श्रवण चौधरी एवं अन्य डॉक्टर्स की उपस्थिति में नीट, जेईई तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के सम्बन्धित परीक्षाओं हेतु बज्जू के यूवाओ के लिए सेमिनार कम मोटिवेशनल शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम बज्जू में राजकीय सेवाओं से जुडे़ शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी सहित जनप्रतिनिधि सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम का स्थान डॉ. सुनील तेतरवाल का निवास स्थान आरडी945 बज्जू निर्धारित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि सीएलसी कोचिंग संस्थान से पढ़कर बज्जू क्षेत्र से 6 भावी डॉक्टर और 1 आईआईटी का चयन हुआ है। सीएसी से चयनित डॉक्टर सूनील तेतरवाल ने बताया कि संस्था द्वारा अकादमिक शिक्षण संस्था में अध्ययनरत विद्यार्थियों की सफलता के साथ साथ आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी बच्चों के शिक्षा और उसकी सफलता के लिए भी उन्हें विशेष सुविधा प्रदान करती है। तेतरवाल ने बाताया कि आज शाम आयोजित होने वाले मोटीवेशनल सेमिनार में बज्जू के आस-पास के क्षेत्र संस्था प्रधान, चयनित सीएलसीयन एवं उनके अभिभावक वर्तमान एवं पूर्व में अध्ययनरत सीएलसीयन को उनके अभिभावकों सहित आमंत्रित किया गया है। आज सेमिनार में भाग लेने वाले विद्यार्थियों का निश्चित रूप से बौद्धिक विकास होगा साथ सफलता का मार्ग प्रस्शत होगा।