तपस्वी खुशी मुसरफ का अभिनंदन : शोभायात्रा निकली

बीकानेर, 28 सितम्बर। जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ की साध्वीश्री अक्षयनिधि, आराधनाश्री,श्रद्धानिधि व क्षमानिधि के सान्निध्य में 9 दिन की तपस्या करने वाली सोफिया स्कूल की बारहवीं की छात्रा सुश्री खुशी मुसरफ की गुरुवार को शोभायात्रा निकली गई तथा अभिनंदन किया गया। गाजे बाजे से बेगानी चैक से निकली तपस्वी खुशी मुसरफ की शोभायात्रा चिंतामणि, नाहटा चैक के आदिश्वरजी मंदिर होते हुए रांगड़ी चैक के श्री सुगनजी महाराज के उपासरे में पहुंची। वहां साध्वीवृृंद के सान्निध्य में हुए समारोह में श्री सुगनजी महाराज का उपासरा ट्रस्ट के मंत्री रतन लाल नाहटा, जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ के निर्मल पारख व विचक्षण महिला मंडल ने तपस्वी का अभिनंदन किया।


साध्वीश्री अक्षय निधि ने प्रवचन में कहा कि दृृढ़ आत्मबल से खुशी ने खुशी-खुशी 9 दिनों की तपस्या कर धर्म की प्रभावना की श्रीवृद्धि की है। सुश्री खुशी ने अपनी भुआ विनिता व माता चारू मुसरफ की अट् की तपस्या के रिकार्ड को तोड़ते हुए उनसे एक दिन अधिक तपस्या कर अपने उच्च दृृढ़ मनोबल का परिचय दिया है। उपस्थित श्रावक-श्राविकाओं ने तपस्वी अमर रहे, तपस्या करने वालों को धन्यवाद’’ के उद् के साथ अभिनंदन किया। साध्वीवृृंद के सान्निध्य में सुश्री खुशी ने रानी बाजार के भोमिया भवन में नौ दिन की तपस्या का पारणा किया। नौदिनों तक खुशी ने आहार के रूप् में सीमित जल का ही उपयोग किया तथा नवंकार महामंत्र का जाप व सत साहित्य का अध्ययन किया। भोमिया भवन में संदीप मुसरफ व विपिन मुसरफ आदि स्वर्गीय गेवर चंद मुसरफ परिवार के सदस्यों ने तप के पारणे के समय पहुंचे चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के अध्यक्ष निर्मल धारीवाल, जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ युवा परिषद के अध्यक्ष राजीव खजांची, सचिव अनिल सुराणा, पूर्व सचिव मनीष नाहटा, मक्खन लाल अग्रवाल आदि का अभिनंदन किया।