पारिवारिक वानिकी के तहत गांधी वन में किया वृहद् पौधारोपण : प्रो.श्यामसुंदर ज्याणी की अगुवाई में ग्रामीणों ने रामनगर में पौधे रोपे

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। संयुक्त राष्ट्र के भूमि संरक्षण सम्बंधी सर्वोच्च सम्मान लैंड फ़ॉर लाइफ़ से सम्मानित पर्यावरणविद् प्रोफ़ेसर श्यामसुंदर ज्याणी की अगुवाई, सरपंच सुमित्रा बेनीवाल के संयोजन और ज़िला प्रशासन के सहयोग से ग्रामीणों द्वारा गांधी जयंती पर रामनगर ग्राम पंचायत की जोहड़ पायतन भूमि पर 800 खेजड़ी, बेरी व जाल के पौधों का रोपण कर 201 वें पारिवारिक वानिकी गांधी संस्थागत वन के विकास का प्रथम चरण पूरा किया गया।

प्रो. ज्याणी ने बताया कि इस अवसर पर बालिकाओं को 300 अमरूद के फलदार पौधे अपने घरों में रोपण हेतु भेंट भी किए गए। सरपंच प्रतिनिधि विजय पाल बेनीवाल ने बताया कि इस अवसर पर भारतीय सेना के मेजर सोनू कुमार सिंह, सरपंच आवा मामराज सारण, सरपंच महादेववाली मनसाराम सिहाग, सरपंच धीरेरा ओमप्रकाश गोदारा, सरपंच बंबलू हेतराम कूकना, सरपंच सत्तासर बरकतअली, सरपंच छतरगढ़ सद्दाम हुसैन, डायरेक्टर पंचायत समिति ओम्प्रकाश गोदारा, पूर्व सरपंच संसारदेसर राजूराम नायक, पूर्व नेता प्रतिपक्ष बीकानेर नगरनिगम, मोहन पूनिया, समाजसेवी साहबराम जी चाहर, कमांडो डिफ़ेंस अकादमी के निदेशक जीवराज सिंह व अकादमी के सभी छात्र, पूर्व सरपंच जैसा रामलाल जाँगू, कविता ज्याणी, पूर्व मंडल अध्यक्ष छतरगढ़ इंद्र कुमार ओझा, निदेशक भूमि विकास बैंक बीकानेर राजेंद्र जाँगू, दमोलाई से नज़ीर खान, पूगल से मनसाराम मान व बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला -पुरुष मौजूद रहे। सभी ने रोपित पौधों को पारिवारिक वानिकी के तहत परिवार का हिस्सा मानकर पालने का प्रण लिया।इस अवसर पर प्रो. ज्याणी ने कहा क़ि जलवायु परिवर्तन का मुक़ाबला करने के लिए भूमि की बहाली बेहद ज़रूरी है और भूमि की बहाली हेतु जन भागीदारी के ज़रिए देशज पेड़ पनपाकर ही पर्यावरण शांति के ज़रिए जलवायु सशक्तीकरण की दिशा में आगे बढ़ा जा सकता है।