मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के तहत साइकिल रैली का हुआ आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। पीबीएम अस्पताल के मानसिक एवं नशा मुक्ति विभाग में चल रहे सात दिवसीय मानसिक सप्ताह के तीसरे दिन साइकिल रैली का आयोजन किया गया। साइकिल रैली की शुरुआत सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.मुकेश चंद्र आर्य एवं पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ परमेंद्र सिरोही ने हरी झंडी दिखाकर की। मानसिक रोग विभागाध्यक्ष डॉ. हरफूल सिंह ने बताया कि साइकिल रैली के माध्यम से पोस्टर व विज्ञापनों का उपयोग कर आमजन में मानसिक स्वास्थ्य व मानसिक रोगों के बारे में जागरूकता लाने का प्रयास किया गया। यह साइकिल रैली मेडिकल कॉलेज के प्रांगण से शुरू होकर अंबेडकर सर्किल, कलेक्ट्रेट परिसर, वृद्धजन भ्रमणपथ से होते हुए पीबीएम अस्पताल पहुंची।
मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के तहत नारी निकेतन में भी मानसिक स्वास्थ्य नशा मुक्ति पर व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित हुआ। मानसिक स्वास्थ्य एवं नशा मुक्ति विभाग के सहायक आचार्य डॉ संगीता हटीला, रेजिडेंट डॉ. मंजू एवं डॉ.परनीत ने व्याख्यान दिए। इस दौरान उन्होंने मानसिक रोगियों के साथ होने वाले भेदभाव तथा दुर्व्यवहार के बारे में जानकारी दी। साथ ही महिलाओं में होने वाली मानसिक बीमारियों के बारे में भी विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में जिला मानसिक स्वास्थ्य टीम से सीआरए विनोद कुमार पंचारिया भी मौजूद रहे।