रामस्नेहा अब आगे भी पढ़ सकेगी : शिविर के दौरान मिला पालनहार योजना का लाभ

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जांगलू में रहने वाली रामस्नेहा अब अपनी पढ़ाई जारी रख सकेगी। एक साल पहले किडनी खराब होने के कारण पिता रामनिवास की मृत्यु हो जाने के बाद उसके पढ़ पाने का  सपना धूमिल हो गया था। लेकिन राज्य सरकार द्वारा आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान उसके जीवन में नई रोशनी लाया। पांचू पंचायत समिति के जांगलू गांव में शिविर लगा तो रामस्नेहा की माँ पुष्पा सरकार से मदद की उम्मीद के साथ पहुंची।
शिविर में मौजूद सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी ने पुष्पा को पालनहार योजना की जानकारी दी और शिविर के दौरान ही इसके लिए आवेदन करते हुए, इसकी स्वीकृति जारी कर दी। हाथ में स्वीकृति पत्र आते ही पुष्पा की आंखों में बच्चों के सुनहरे भविष्य की संभावना दिखने लगी। उसने सरकार का आभार जताया और कहा कि दो बच्चों की पालनहार के रूप में प्रतिमाह मिलने वाले दो हजार रुपये बच्चों को आगे पढा पाने में मददगार साबित होंगे।