शिविर के दौरान मिली डिग्गी निर्माण की स्वीकृति : पानी का सदुपयोग करते हुए सब्जी उत्पादन से आय बढ़ाएगा श्रीराम

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शोभासर में आयोजित शिविर किसान श्रीराम पुत्र मुंशीराम यादव के लिए यादगार साबित हुआ। शिविर के दौरान कृषि विभाग द्वारा उसे डिग्गी निर्माण के लिए अनुदान राशि की प्रशासनिक स्वीकृति हाथोहाथ मिल गई। कृषक का खेत भरुखीरा ग्राम पंचायत के चक 11 जेएमडी में है। वह 12 बीघा जमीन का हकदार हैं। कृषि विभाग द्वारा प्रोत्साहित करने के बाद श्रीराम ने डिग्गी अनुदान के लिए पत्रावली ऑनलाइन करवाई और लॉटरी निकलने के बाद प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी गई। इसके साथ ही उसके खेत में डिग्गी निर्माण भी प्रारम्भ हो गया। अब तक उसके खेत में बड़ी मात्रा में दुरुपयोग हो रहा था, लेकिन अब भण्डारण की व्यवस्था होने से वह बूंद-बूंद पानी का सदुपयोग कर सकेगा। इससे उसकी फसलों की पैदावार व उत्पादन में भी बढ़ोतरी होगी। वर्तमान में वह रबी व खरीफ दोनों सीजन की खेती कर रहा है। डिग्गी बनने के पश्चात उसकी सब्जियों का उत्पादन शुरू करते हुए आय वृद्धि की दिशा में कार्य करने की योजना है। शिविर के दौरान इतना बड़ा लाभ पाकर उसने सरकार की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।