प्रशासन गांवों के संग में कृषि विभाग द्वारा अब तक 280 किसानों को वितरित किए मृदा स्वास्थ्य कार्ड

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत सभी 22 विभागों के अधिकारी शिविरों पहुंचकर आमजन को राहत प्रदान कर रहे हैं। इसी श्रृंखला में कृषि विभाग द्वारा भी कृषि और कृषक कल्याण के लिए प्रभावी कार्य किए जा रहे हैं। उपनिदेशक कृषि (विस्तार) कैलाश चौधरी ने बताया कि बुधवार तक आयोजित हुए शिविरों में कृषि विभाग द्वारा मृदा के 428 नमूनों का संग्रहण किया गया है तथा 280 मृदा स्वास्थ्य कार्ड किसानों को वितरित किए गए हैं। डिग्गी निर्माण के लिए अब तक 54 आवेदन ऑनलाइन पंजीकृत हुए हैं।

कैलाश चौधरी : उपनिदेशक कृषि (विस्तार) जिला परिषद, बीकानेर

वहीं डिग्गी निर्माण के 65 प्रकरणों में प्रशासनिक तथा 9 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई हैं। जल होद निर्माण के लिए अब तक 8 आवेदन पंजीकृत हुए हैं। वही फव्वारा सिंचाई संयत्र के तहत 152 हेक्टेयर के लिए आवेदन ऑनलाइन पंजीकृत हुए हैं। इनमें से 19 प्रकरणों की प्रशासनिक स्वीकृतियां जारी कर दी गई हैं। इसी प्रकार ड्रिप सिंचाई संयंत्र का एक, सिंचाई पाइप लाइन के 19 तथा पौध संरक्षण उपकरणों के 121 आवेदन प्राप्त हुए हैं। कृषि यंत्रों से संबंधित नौ आवेदन ऑनलाइन पंजीकृत हुए हैं। इनमें से आठ की प्रशासनिक स्वीकृतियां जारी कर दी गई हैं। शिविरों के दौरान कृषि से जुड़े प्रचार साहित्य का वितरण किया जा रहा है। वहीं अब तक फसल बीमा योजना के तहत 1 हजार 953 पॉलिसियों का वितरण किया जा चुका है।