शाम 8 बजते ही भ्रमण पथ छोड़ने का तुगलकी फरमान

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर जिले के म्यूजियम ग्राउंड में स्थित मुख्य भ्रमण पथ व पार्क जहां सुबह से शाम तक सैंकड़ों लोग,वरिष्ठ जन,महिलाएं, युवा आदि पैदल वॉक, टहलने अथवा दौड़ने के लिए आते हैं, लेकिन शाम ढलते ही रात 8 बजे कुछ पुलिस कर्मी आते हैं और परिवार के साथ स्वास्थ्य लाभ के लिए टहलते और बेंचो पर बैठे नागरिकों को भ्रमण पथ से  निकलना शुरू कर देते हैं। जबकि राज्य सरकार की गाइड लाइंस के अनुसार पार्कों,धार्मिक स्थलों,बाजारों आदि में रात 10 बजे तक सब खुला हैं।इस संबंध में बीकानेर सिटीजन एसोसिएशन के वरिष्ठ नागरिक एस.एस शर्मा, एडवोकेट,हनुमान शर्मा,श्याम सुंदर, हेमंत आदि ने राजस्थान पुलिस व जिला पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर  बताया कि वरिष्ठ नागरिक लोग स्वास्थ्य लाभ के लिए शाम को जैसे ही भ्रमण पथ में एंट्री करते हैं,वैसे ही पुलिस कर्मी आकर भ्रमण पथ खाली करवा देते हैं।जिससे वरिष्ठ नागरिक लोग मायूस होकर घर की ओर लौट जाते हैं।बीकानेर सिटीजन एसोसिएसन नेभ्रमणपथ से 10 बजे से पूर्व भ्रमण पथ को खाली करवाना अनुचित बताया।इस सम्बन्ध में अधिवक्ता हनुमान शर्मा द्वारा पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पुलिस की इस अनावश्यक गतिविधि के बारे में अवगत करवाया गया जिसका रिप्लाई देते हुवे पुलिस ट्विटर हैंडल ने अंकित किया कि निर्देश दे दिए गए है लेकिन उसके उपरांत भी लगातार इसी तरह से जनता को पार्क से 8 बजे ही बाहर निकाल दिया जाता है जबकि रात 10 बजे तक अनुमति राज्य सरकार द्वारा गतिविधियों को करने हेतु दी गयी है