विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत नाथूसर में आयोजित शिविर अर्जुनराम और पूनमचंद के लिए यादगार साबित हुआ। शिविर की तैयारी के लिए आयोजित पूर्व में आयोजित प्री-कैम्प के दौरान नाथूसर के कृषक अर्जुनराम पुत्र आईदानराम मेघवाल और पूनमचंद पुत्र खियांराम मेघवाल ने एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन मशीन एवं खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत कृषि यंत्रों के लिए आवेदन किया।शुक्रवार को आयोजित शिविर के दौरान आवेदन के उपरांत की सभी औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए दोनों किसानों को कृषि यंत्रों के लिए तीस हजार रुपये की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी गई। इस प्रकार राहत पाकर दोनों किसान खुश नजर आए और उन्होंने राज्य सरकार द्वारा लगाए जा रहे इन शिविरों को किसानों के लिए लाभदायक बताया।