सफलता की कहानी-2 : अतिक्रमण हटा 36 साल बाद खुलवाया रास्ता

विनय एक्सप्रैस समाचार, बीकानेर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत लूणकरणसर के भीखनेरा में आयोजित शिविर के दौरान ग्रामीणों के प्रार्थना पत्र पर तत्काल कार्यवाही करते हुए 36 साल से बंद रास्ता खुलवाया गया।
ग्राम भीखनेरा से भुवाला (एमएफएफआर विस्थापित ग्राम) को जाने वाले रास्ते पर चार कृषकों द्वारा अतिक्रमण किया जाकर पिछले 36 वर्षों से इसे बंद किया हुआ था। इससे आसपास के सैकड़ों किसानों को परेशानी होती थी।ग्राम पंचायत में शिविर लगा तो किसानों ने इस रास्ते से अतिक्रमण हटाने का प्रर्थना पत्र दिया। शिविर प्रभारी तथा उपखण्ड अधिकारी द्वारा इस संबंध में तत्काल कार्यवाही करते हुए तहसीलदार, नायक तहसीलदार, भू अभिलेख निरीक्षक और लूणकरणसर पटवारी को मौके पर भेजा।मौके पर राजस्व प्रशासन ने पुलिस के सहयोग और ग्राम पंचायत द्वारा उपलब्ध करवाई गई जेसीबी मशीन की मदद से अतिक्रमण हटाकर रास्ता खुलवाया। ग्रामीणों के लिए राहत भरा क्षण था। उन्होंने राज्य सरकार के अभियान और प्रशासन द्वारा की गई तत्काल कार्यवाही पर आभार जताया।