विनय एक्सप्रैस समाचार, बीकानेर। बीकानेर 9.10.21 जिला मानसिक स्वास्थ्य इकाई व मेडिकल कॉलेज बीकानेर के अधीन संचालित मनोरोग विभाग के सयुंक्त तत्वाधन में मनाए जा रहे विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के दौरान आज दिनाक 9.10.21 को जिला अस्पताल बीकानेर में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर एक कार्यशाला आयोजित हुई जिसमें पीबीएम चिकित्सालय के मनोरोग विभाग से डॉ एम डी स्वामी ने मानसिक रोगों को पहचानने,उनके बचाव व उपचार पर चर्चा की एवम डॉ अंजू ठकराल क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट ने रिलेक्सेशन थेरेपी की महत्ता व मानसिक तनाव को दूर करने तरीको पर चर्चा की।
जिला अस्पताल में आयोजित इस एक दिवसीय कार्यशाला में जिला अस्पताल के डॉ सी एल सोनी,नर्सग्रेड द्वितीय महिपाल चौधरी एवम अमित वशिष्ठ सहित अन्य नर्सिंग स्टाफ,नर्सिंग इंटर्न, सहायक कर्मियों ने भाग लिया ।जिला मानसिक स्वास्थ्य इकाई बीकानेर की ओर से सी.आर.ए. विनोद पंचारिया ने मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता से सम्बंधित पैम्पलेट, बुकलेट वितरित की ।