सफलता की कहानी : खाता विभाजन पाकर लाभान्वितों के चेहरों पर छाई खुशी की लहर

विनय एक्सप्रैस समाचार, बीकानेर। प्रशासन गांवो के संग अभियान के तहत छत्तरगढ़ के केलां में आयोजित शिविर में पूनमराम, करणाराम,जेठी तथा उतमाराम ने बताया कि केलां, सरदारपुरा रोही स्थित भूमि में वे लगभग 15-20 वर्षों से सह खातेदार है। वे अपनी भूमि का आपसी सहमति से खाता विभाजन करवाना चाहते हैं। जिससे कि भूमि सुधार कर तथा सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकें। इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए शिविर प्रभारी ने तहसीलदार को खाता विभाजन कर खातेदारों को शिविर में ही संबल प्रदान करने के निर्देश दिए।जिस पर तहसीलदार ने मौके पर उपस्थित पटवारी व भू-अभिलेख निरीक्षक को खाता विभाजन के प्रस्ताव तैयार करवा कर शिविर स्थल पर ही आपसी सहमति से खाता विभाजन प्रस्ताव पारित कर संबल प्रदान किया। खाता विभाजन होने पर खातेदारों ने सरकार के इस अभियान व प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि हम अपनी भूमिका सुधार कर पाएंगे। उन्होंने सरकार की पहल पर आयोजित किए जा रहे शिविरों की प्रशंसा की।