विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। उच्च शिक्षा, राजस्व, उपनिवेशन राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी ने ग्राम पंचायत गोविंदसर के नवीन ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण किया । उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि यह भवन पर 35 लाख की लागत से बना है। नवीन ग्राम पंचायत भवन मंे सुविधाओं के विस्तार के लिए उन्होंने 20 लाख देने की घोषणा की। उन्होंने मौजूद जन प्रतिनिधियों से ग्राम पंचायत के विकास लिए धन राशि दिए जाने का आव्हान किया। जिस पर जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल ने 25 लाख रुपये ग्राम पंचायत के विस्तार के लिए देने की और पूर्व सरपंच झंवरलाल सेठिया ने 10 लाख की लागत से ग्राम पंचायत में सीसी ब्लॉक रोड बनाने की घोषणा की ।
इस अवसर पर मंत्री भाटी ने कहा कि पंचायत परिशिमन में कोलायत विधानसभा क्षेत्र से सबसे अधिक नवीन ग्राम पंचायत मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बनाई है, जिसका लाभ आज ग्रामीणों को मिल रहा है। विकास के लिए क्षेत्र में धन की कमी नही आने दी जाएगी। पिछले ढाई सालों में कोलायत विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़कों का नवीनीकरण, विद्युत सुंधार एवं विकास के सार्वजनिक कार्य खूब किये गए है तथा आगे भी विकास के कार्य करवाये जाएंगे । कार्यक्रम में जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, पूर्व सरपंच झंवरलाल सेठिया, पूर्व सरपंच हजारी गेधर, सरपंच कांता देवी , जिला परिषद सदस्य पुरखाराम गेधर आदि उपस्थित रहे।