सफलता की कहानी : शिविर में 87 वर्षीय आसूराम की आस हुई पूरी

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत पांचू की ग्राम पंचायत सारुंडा में आयोजित शिविर में 87 वर्षीय आसूराम की आस पूरी हुई। शिविर में पहुँचे आसूराम ने बताया कि पुरानी जमाबंदी में उसके पिता का नाम बुधरराम लिखा था, जो सेटलमेंट के बाद मघाराम दर्ज हो गया। इसे दुरुस्त करवाने के लिए वे वर्षों भटकते रहे, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। गलत नाम की वजह से कोई भी बैंक उन्हें लोन नहीं दे रहा था, जिससे वह काफी परेशान थे। शिविर की जानकारी मिलने पर आसूराम समस्त कागज़ात के साथ उपस्थित हुए। जहां शिविर के दौरान ही सारुंडा के खाता संख्या 64, खसरा नंबर 2260, क्षेत्रफल 3.16 हेक्टेयर में शुद्धि पत्र पी-27 के जरिए रिकॉर्ड में आसूराम पुत्र मघाराम का सही नाम आसूराम पुत्र बुधरराम दर्ज कर दिया गया। वर्षों से लंबित समस्या का समाधान होने पर आसूराम के चेहरे पर खुशी छलक उठी। उसने सरकार का आभार जताया और अभियान की भरपूर प्रशंसा की।