सफलता की कहानी : अब कच्चे मकान में नहीं रहेंगे पेंपाराम और देवाराम

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। कोलायत पंचायत समिति के सियाणा बड़ा ग्राम पंचायत के पेंपाराम और देवाराम अब कच्चे मकान में नहीं रहेंगे। ‘प्रशासन गांवों के संग’ अभियान के तहत उनके गांव में आयोजित शिविर उनके लिए वरदान साबित हुए। शिविर के दौरान पेंपाराम पुत्र भूराराम और देवाराम पुत्र खींयाराम को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत प्रथम किश्त का भुगतान जारी कर लाभांवित किया गया। योजना के तहत दोनों को पंद्रह-पंद्रह हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई।योजना के तहत किश्त का लाभ घर बैठे पाकर दोनों अत्यंत प्रसन्न हुए व राज्य सरकार तथा प्रशासन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अब वे भी पक्के मकान में रह सकेंगे।