विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। डॉ प्रवीण चतुर्वेदी, अधीक्षक , जिला सेटेलाइट हॉस्पिटल, बीकानेर ने बताया कि आज इस हॉस्पिटल में घुटना प्रात्यारोपण जैसा जटिल आपरेशन कर जिला चिकित्सालय का इतिहास रचा औऱ पहले इस तरह के ऑपरेशन के लिये दिल्ली, अहमदाबाद आदि जाना पड़ता था जिसमे लाखो रुपये खर्च होते है। उन्होंने बताया कि 75 वर्षीय बुजुर्ग कई वर्षों से घुटनों के असहनीय दर्द से पीड़ित था तथा चलने फिरने में भारी परेशानी रहती थी, जिसका डॉ लोकेश सोनी व डॉ समीर पंवार ने दो घंटे के इस जटिल ऑपरेशन को अंजाम देकर उसे दर्द से निजात दिलवाई । निश्चेतन का कार्य डॉ पंकज कुमार द्वारा किया गया पुरुषोत्तम शर्मा के नेतृत्व में तैयारियां की गई । यह ऑपरेशन चिरंजीवी योजना के अंतर्गत निःशुल्क किया गया।डॉ संजय खत्री, नोडल अधिकारी, चिरंजीवी योजना तथा ओपरेशन टीम में स्टाफ स्वरूपसिंह राजपुरोहित व रामरतन का सहयोग रहा।
Home Breaking News जिला (सेटेलाइट) अस्पताल बीकानेर के चिकित्सकों ने किया नि:शुल्क घुटना प्रत्यऱोपण ऑपरेशन