विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। ‘प्रशासन शहरों के संग अभियान’ के तहत नगर विकास न्यास द्वारा मुख्य चरण में आयोजित होने वाले शिविरों का संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है। नगर विकास न्यास के सचिव नरेंद्र पुरोहित ने बताया कि 25 व 26 अक्टूबर को जयपुर रोड स्थित वृंदावन एनक्लेव फेज प्रथम में उदासर गांव की समस्त 90 ए व 90 बी की स्वीकृत कॉलोनियों तथा 27, 28 व 29 अक्टूबर को जय नारायण व्यास कॉलोनी सेक्टर 8 के सामुदायिक भवन में न्यास की जयनारायण व्यास नगर योजना, स्वर्ण जयंती आवास योजना तथा अशोक नगर के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर का समय प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक रहेगा।