शिविरों के दौरान वोटर हेल्प लाइन एप्प के बारे में करेंगे जागरूक : जिला निर्वाचन अधिकारी मेहता ने किया फ्लेक्स का विमोचन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने गुरुवार को वोटर हेल्प लाइन एप्प से सम्बंधित फ्लेक्स का विमोचन किया। यह फ्लेक्स प्रशासन शहरों और गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविरों का अलावा प्रमुख कार्यालयों और स्थानों पर लगाए जाएंगे। इस दौरान मेहता ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विकसित वोटर हेल्पलाइन एप्प के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, संशोधन, हटाने और स्थान परिवर्तन से सम्बन्धित सभी आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किए जा सकेंगे। अधिक से अधिक पात्र लोगों को इस एप्प का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जाए। प्रशासन शहरों और गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविरों में इसके बारे में जागरूक किया जाए। उन्होंने 1 नवम्बर से प्रारम्भ होने वाले मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी तथा कहा कि इस दौरान भी वोटर हेल्प लाइन एप्प के बारे में बताया जाए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक योगेश यादव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी बलदेव राम धोजक, अतिरिक्त कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, प्रशिक्षु आईएएस सिद्धार्थ पलनिचामी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह इंदोलिया, मतदाता जागरूकता अभियान के समन्वयक राजेन्द्र जोशी और नायाब तहसीलदार (निर्वाचन) अनिरुद्ध पांडे मौजूद रहे।