सफाई कार्मिकों की समस्याओं का समाधान अधिकारी संवेदनशीलता से करें-श्रीमती पंवार

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्या श्रीमती अंजना पंवार ने सफाई
कर्मचारियों से सम्बन्धित दर्ज मामलों के त्वरित निस्तारण की आवश्यकता जताई है। श्रीमती पंवार शुक्रवार को सिंचित क्षेत्र कार्यालय के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने सफाई कर्मचारियों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि सफाई कर्मचारी विपरीत परिस्थितियों में समाज की महती सेवा कर रहे है।अतः उन्हें सभी आवश्यक सुविधाएं सुलभ कराये जाने की जरूरत है। श्रीमती अंजना पंवार ने सफाई कर्मचारियों से उन्हें मिलने वाली सुविधाएं यूनिफार्म, चिकित्सा जॉच, अवकाश, सुरक्षा उपकरण (मास्क, जूते, ग्लब्स) समय पर वेतन, टीकाकरण इत्यादि के बारे में चर्चा की। उन्होंने सफाई कर्मचारियों के स्वीकृत पदों में वृद्धि का सुझाव दिया। उन्होंने सीवर डेथ की मामलों में तत्काल प्राथमिकता दर्ज कराने एवं आवश्यक कार्यवाही करने की आवश्यकता प्रतिपादित की और कहा कि जिससे बिना सुरक्षा उपरकणों के सीवर में उतारने के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की जा सके। उन्होंने सीवर सफाई के दौरान और कोविड-19 के दौरान सफाईकर्मियों की हुई मृत्यु की जानकारी ली और उन्हें आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। श्रीमती अंजना पंवार ने कहा कि सफाईकर्मी हमारे समाज का अभिन्न अंग है। कोविड के समय में इन्होंने जिस तरह सफाई व्यवस्था को सम्भाला है वह काबीले तारीफ है, इसलिए सफाई कर्मियों से सम्बंधित सभी समस्याएं सकारात्मकता के साथ हल करें। उन्होंने जिले में एससी एसटी एक्ट के तहत सफाई कर्मचारियों से सम्बन्धित दर्ज सभी मामलों पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने संभाग के निकायों में अनुबंध पर रखे गए सफाई कार्मिक, स्वीकृत पद व रिक्त पद, कार्यरत कार्मिकों, सेवा निवृत कार्मिकों को पेंशन तथा अन्य परिलाभों के बारे में जानकारी ली और निर्देश दिए मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए कार्मिकों को भुगतान किया जाए। उन्होंने संभाग में मृतक सफाई कार्मिकों के आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति की निकायवार जानकारी ली और निर्देश दिए मृतक के आश्रितों को अविलम्ब नियुक्ति दी जाए। उन्होंने निकाय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस पद पर कार्मिक की नियुक्ति हुई है, उसी पद का काम उससे करवाया जाए। साथ ही जूनियर कार्मिक से जमादार का कार्य ना करवाकर सीनियर सफाई कर्मी को कार्यव्यवस्था के तहत जमादार लगाया जाए। उन्होंने सफाई कार्मिकों की पदोन्नति करने के भी निर्देश दिए।
श्रीमती पंवार ने महिला सफाई कार्मिकों के लिए उसके कार्य क्षेत्र में (वार्ड) में रेस्ट हाउस (चैजिंग रूम) बनाने की आवश्यकता जताई और कहा कि खराब मौसम के दौरान इस स्थान का वे लाभ ले सकेगी। उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान दुर्घटना में घायल कार्मिक का उपचार संबंधित निकाय द्वारा करवाया जाए।
सफाई कार्मिक व उसके परिवार के स्वास्थ्य की जांच हो-श्रीमती पंवार ने कहा कि प्रत्येक सफाई कार्मिक व उसके परिवार को साल में कम से कम चार बार स्वास्थ्य की जांच करवाई जाए। उन्होंने नगर निगम बीकानेर के आयुक्त को शनिवार को स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिला सफाई कार्मिक से भारी काम नहीं करवाया जाना चाहिए। बैठक में संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने कहा कि आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना अधिकारी करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। निर्देशों की शतप्रतिशत पालना एक माह में की जाए।
बैठक में जिला कलक्टर नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए.एच.गौरी, अधीक्षक पीबीएम डॉ. परमेन्द्र सिरोही, आयुक्त निगम पंकज शर्मा, उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एल.डी.पंवार सहित संभाग के अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक, नगर पालिकाओं के अधिकारी तथा उत्तराखण्ड के पूर्व मंत्री भगवत प्रसाद मकवाना, सफाई कर्मचारियों के संगठनों से शिवलाल तेजी, रतनलाल चांवरिया, चंद्र शेखर चांवरिया, रविन्द्र कुमार, सतीश, सुभाष वाल्मिकी आदि उपस्थित थे।