विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। उच्च शिक्षा मंत्री 7 दिवसीय बीकानेर दौरे पर आज रविवार रात को बीकानेर पहुंचेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी सोमवार को ग्राम पंचायत हंदा में सुबह 10 बजे और ग्राम पंचायत बांगडसर में दोपहर 2 बजे प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर में शिरकत करेंगे और रात्रि विश्राम बज्जू स्थित आईजीएनपी रेस्ट हाउस में करेंगे।
भाटी मंगलवार 26 अक्टूबर को बज्जू में 65 वीं जिला स्तरीय विद्यालय खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ कार्यक्रम में शिरकत और दोपहर 12.30 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेवड़ा (तहसील बज्जू) में नवनिर्मित कक्षा-कक्षों का लोकार्पण करेंगे और सेवड़ा में ही दोपहर 1 बजे प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविर में और ग्राम पंचायत लम्माणा भाटियान में अपरान्ह 4 बजे प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविर शिरकत करेंगे और रात्रि विश्राम हदां में करेंगे।
उच्च शिक्षा मंत्री भाटी बुधवार 27 अक्टूर को सुबह 10 बजे कोलायत पंचायत समिति की ग्राम पंचायत खींदासर में और पंचायत समिति बज्जू की ग्राम पंचायत गज्जेवाला में दोपहर 2 बजे प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविर का अवलोकन करंेगे और रात्रि विश्राम गज्जेवाला मंे करेंगे।
उच्च शिक्षामंत्री गुरूवार 28 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे गज्जेवाला की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में नवनिर्मित कक्षा-कक्षों का तथा सुबह 10 बजे रणजीतपुरा की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में नवनिर्मित कक्षा-कक्षों का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वे सुबह 10.30 बजे रणजीतपुरा व दोपहर 2 बजे नान्दड़ा (तहसील कोलायत) में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविर में शिरकत करेंगे और रात्रि विश्राम हंदा में करेंगे।
उच्च शिक्षामंत्री शुक्रवार 29 अक्टूबर को कोलायत तहसील की ग्राम पंचायत भेलू में 10 बजे तथा दोपहर 1 बजे पंचायत समिति बज्जू की ग्राम पंचायत नगरासर व अपरान्ह 04 बजे कोलासर मं प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविर मंे शिरकत करेंगे और रात्रि विश्राम बीकानेर में अपने आवास पर करेंगे।
भाटी शनिवार 30 अक्टूबर को सुबह 9 बजे एम.एस. कॉलेज बीकानेर में छात्राओं को स्कूटी वितरण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके अलावा सुबह 11 बजे बच्छासर में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविर का निरीक्षण करेंगे। वे दोपहर दो बजे देशनोक नगर पालिका द्वारा नवनिर्मित पशु चिकित्सालय की चार दिवारी का तथा अन्य नवनिर्मित निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।