वेबसोल मे इंटर्नशिप के बैच प्रारम्भ

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। वेबसेल टेक्नोसिस और आई वेब वाइजर वेब एंड सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी के संयुक्त तत्वाधान मे शनिवार को टेक्निकल सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमे आईटी सेक्टर से जुड़े युवाओ को आईटी इंडस्ट्री मे कैसे जॉब करें, क्या टेक्नोलॉजी सीखे इसका मार्गदर्शन किया

ट्रेनिंग हेड डॉ. अमित व्यास ने बताया की युवाओ को नई टेक्नोलॉजी के साथ प्रेटिकल प्रोजेक्ट पर काम करना सिखाया जाएगा ताकि वे किसी भी मल्टी नेशनल कंपनी मे जॉब कर सकै द्य आई वेब वाइजर के सीईओ सीईओ सौरभ मेहरा ने वेब और मोबाइल एप्लीकेशन के बारे मे जानकारी दी द्य सेमिनार मे युवाओ का रुझान अच्छा रहा द्य जॉब ओरिएंटड प्रोजेक्ट ट्रेनिंग, इंटरशिप के नये बैच सोमवार से प्रारम्भ होंगेद्य ट्रेनिंग के पश्चात सफल अभ्यार्थी को रोजगार से भी जोड़ा जाएगा द्य इच्छुक अभ्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन वेबसाल, पुरानी गिनान्नी कैंपस मे करा सकते है