विनय एक्सप्रैस समाचार, बीकानेर। राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के लिए अब तक जिले के 27 हजार 297 खिलाड़ियों ने पंजीकरण करवाया है। राज्य सरकार द्वारा पंजीयन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित की गई है।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि सभी उपखण्ड अधिकारियों को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित होने वाले शिविरों में अधिक से अधिक खिलाड़ियों के पंजीयन के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही राज्य सरकार के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत स्तर पर सम्बन्धित पीईईओ को प्रभारी बनाया गया है। ग्राम पंचायत प्रभारी प्रत्येक राजस्व गांव पर एक-एक अध्यापक को राजस्व ग्राम प्रभारी बनाकर ग्रामीण ओलंपिक खेल के लिए अधिक से अधिक खिलाड़ियों का पंजीयन करवाना सुनिश्चित किया जाएगा।
जिला खेल अधिकारी कपिल मिर्धा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के उद्देश्य से माननीय मुख्यमंत्री द्वारा की गई बजट घोषणा की अनुपालना में आयोजित होने वाले ग्रामीण ओलम्पिक खेलों में कबड्डी, टेनिस बाॅल क्रिकेट, वालीबाॅल, हाॅकी, शूटिंग बाॅल (बालक वर्ग) और खो-खो (बालिका वर्ग) स्पर्धाएं ग्राम पंचायत, ब्लाॅक, जिला और राज्य स्तर पर होंगी। इसके लिए 31 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकता है। हाल ही में खेल मंत्री अशोक चांदना द्वारा राजस्थान ग्रामीण ओलिम्पिक खेलों की तैयरियों की समीक्षा के मद्देनजर प्रदेश के सभी खेल अधिकारियों की बैठक ली गई तथा 31 अक्टूबर तक लक्ष्य के अनुरूप खिलाड़ियों का पंजीकरण करवाने के लिए निर्देशित किया गया।