केट काटा, थाली बजाई और मनाया बेटी का जन्मोत्सव : पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने दिया बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर : रिपोर्ट : भैराराम तर्ड बेटियां हमारी शान है, हमें उनको गर्भ से लेकर बालिग होेने तक संरक्षण देना चाहिए और बाद में आत्मबल से काम करने और स्वयं की रक्षा करने की सीख । सरकार के स्तर पर भी बेटियों के कल्याण के लिए बहुत सी योजनाएं संचालित की जा रही है। यह बात पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने बुधवार को रूणिया बड़ाबास ग्राम पंचायत में अभियान प्रशासन गांवों के संग के तहत आयोजित शिविर में आए ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही।प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर में पूर्व मंत्री बेनीवाल ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संकल्प दिलाया और यहां अपनी मां के साथ आई एक नन्हीं-मुन्नी बच्ची का केक कटवाकर जन्मोत्सव भी मनाया। इस मौके पर महिलाओं ने शुभता की सूचक थाली भी बजाई। इस मौके पर पूर्व मंत्री बेनीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गांव-ढाणी तक बैठे अंतिम व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए उसके ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ही 22 विभागों के अधिकारियों व कार्मिकों को भेज दिया है। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालय पर लगाए जा रहे शिविर इसी का जीवंत उदाहरण है। उन्होंने कहा कि आम आदमी को इन शिविरों का लाभ उठाना चाहिए। राजस्व रिकॉर्ड में नामांतरण, खाता विभाजन, नाम शुद्धिकरण, आधार कार्ड बनवाने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ लेने के लिए आवेदन करने सहित मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना सहित विभिन्न प्रकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को देने के लिए इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है ।बीकानेर पंचायत समिति के प्रधान लालचंद आसोपा ने प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर में मौजूद विभागीय अधिकारियों व कार्मिकों से कहा कि वे यहां आने वाले हर व्यक्ति को उसकी पात्रता के अनुसार सरकारी योजनाओं का लाभ दें। आसोपा ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस शासन में पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, सड़क, बिजली व पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाएं ग्रामीणों को बेहत्तर तरीके से मुहैया करवाने के लिए बहुत काम किए हैं। इस मौके पर रुणिया बड़ाबास सरपंच राजू देवी,सरपंच प्रतिनिधि सुखराम गोदारा पूर्व सरपंच जीवराज पुगलिया रामदयाल गोदारा,राजेरा सरपंच महेन्द्र गोदारा, जिला परिषद सदस्य सुरेन्द्र गोदारा उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार ,विकास अधिकारी दिनेश मिश्रा, नायब तहसीलदार लक्ष्मीकान्त पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अर्जुनराम कूकना सहित सभी विभागों के अधिकारी व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।