शिक्षकों के अभाव में शिक्षण व्यवस्था बाधित :गणित व संस्कृत साहित कई महत्वपूर्ण पद खाली

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर-सुरनाणा. रिपोर्ट :भैराराम तर्ड। शिक्षा विभाग की अनदेखी के चलते गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पिछले काफी लंबे समय से संस्कृत व गणित विषय सहित कई पद खाली होने के कारण छात्र छत्राओं को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस विद्यालय में कुल 14 पद स्वीकृत है जिसमें से गणित व संस्कृत सहित पांच महत्वपूर्ण पद खाली है ऐसे में शिक्षकों के अभाव में समय पर कोर्स पूरा नहीं होने के कारण छात्र छात्राओं को बोर्ड परीक्षा को लेकर चिंता सता रही है। इस विद्यालय में करीब 500 छात्र छात्राएं अध्यनरत है ऐसे में छात्र अनुपात में शिक्षक को की नियुक्ति नहीं होने की वजह से हर समय शिक्षण व्यवस्था बाधित रहती है। ग्रामीण बताया कि इस विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति को मांग को लेकर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को बार-बार अवगत करवाने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।ग्रामीण केसरमल भुंवाल ने  इस विद्यालय में छात्र अनुपात में शिक्षकों की नियुक्ति करवाने की मांग प्रशासन से की है।

इनका कहना है- इस विद्यालय में खाली पड़े पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर जल्द ही शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत करवाकर समस्या समाधान करवाने का प्रयास किया जाएगा।

भंवरलाल भुंवाल सरपंच ग्राम पंचायत सुरनाणा