विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर-लूणकरणस। पेयजल समस्या का सामना कर रहे गांव आडसर व करनाणा ताल के ग्रामीणों को अब राहत मिलेगी। पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल की अनुशंसा पर मुख्य अभियंता (ग्रामीण) जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने दोनों गांवों में एक-एक ट्यूबवैल की स्वीकृति जारी की है।
लूणकरणसर पंचायत समिति के पूर्व प्रधान गोविन्दराम गोदारा ने बताया कि मुख्य अभियंता (ग्रामीण) जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने पूर्व मंत्री बेनीवाल की अनुशंसा पर लूणकरणसर तहसील के गांव करनाणा ताल में ट्यूबवैल के लिए 31.66 लाख रूपए तथा गांव आडसर में एक ट्यूबवैल के लिए 37.32 लाख रूपए की राशि स्वीकृत की है। वहीं ग्राम किसनासर में लोड अधिक होने के कारण विद्युत ट्रांसफार्मर जल गया था, जिसे लेकर पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने विद्युत निगम के उच्चाधिकारियों से संपर्क कर नया ट्रांसफार्मर दिलवाकर ग्रामीणों की समस्या का समाधान करवाया। भविष्य में ऐसी समस्या पैदा न हो, इसके लिए बेनीवाल की अनुशंसा पर 3.15 एमवीए का एक और अतिरिक्त ट्रांसफार्मर स्वीकृत करवाया गया है।