उपनिदेशक कैलाश चौधरी ने कृषि विभाग की गतिविधियों से सीएम गहलोत को कराया अवगत

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शुक्रवार सुबह जिले के श्रीडूंगरगढ़ तहसील के लखासर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिले के विभिन्न विभागों के कार्यों का निरीक्षण किया, इस दौरान बीकानेर जिले के कृषि विभाग की स्टाॅल में सीएम पहूंचे और जिलें में डीएपी उर्वरक की उपलब्धता के संदर्भ में उपनिदेशक कृषि (विस्तार) जिला परिषद बीकानेर, कैलाश चौधरी से जानकारी प्राप्त की।


चौधरी ने सीएम गहलोत को विभागीय जानकारी एवं योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि बीकानेर में अब तक 2000 मैट्रीक टन डीएपी किसानों को उपलब्ध करवाई जा चुकी है साथ ही किसानों को फाॅस्फोरस तत्व की पूर्ति के लिए डीएपी के विकल्प के रूप में सिंगल सुपर फाॅस्फेट (एसएसपी) के उपयोग की सलाह दी जा रही है। कृषि विभाग के कार्याें को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत ने संतोष प्रकट किया।
चौधरी ने बताया कि कृषि विभाग की ओर से स्टाॅल पर संयुक्त निदेशक (कृषि विस्तार) बीकानेर डाॅ. उदयभान, सहायक निदेशक उद्यान, जयदीप दोगणे, कृषि अधिकारी भैराराम गोदारा, कन्हैयालाल सारस्वत, सहायक कृषि अधिकारी रमेश भाम्भू एवं स्थानीय कृषि पर्यवेक्षक एकता सहित कृषि विभाग के अन्य कार्मिकों का विशेष सहयोग रहा।