प्रभावी हो हेल्प डेस्क, शिविर के दौरान करवाएं अधिक से अधिक वेक्सीनेशन
विनय ऐक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशासन गांवों के संग अभियान की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब तक लगभग डेढ़ सौ ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जा चुके हैं। इन शिविरों में जिन विभागों की प्रगति आशा अनुकूल नहीं है, वह आगामी शिविरों में इसमें गति लाएं और शिविर के दौरान ही अधिक से अधिक लोगों को राहत पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शिविरों के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सम्बन्धित क्षेत्र के शत प्रतिशत वंचित लोगों के कोविड टीकाकरण के प्रयास हों। कैंप स्थल पर टीकाकरण से संबंधित सभी सुविधाएं हों तथा पूर्व में इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिविर में हेल्प डेस्क प्रभावी तरीके से क्रियान्वित हो। यहां रजिस्टर संधारित किया जाए तथा हेल्पडेस्क में बैठने वाले कार्मिक के पास विभिन्न योजनाओं से संबंधित आवेदन पत्रों की प्रतियां भी होनी चाहिए। उन्होंने पंचायत समिति तथा विभाग वार प्रगति की समीक्षा की तथा जिन विभागों की प्रगति कम थी, उनके प्रति नाराजगी जताई तथा कहा कि इसमें गति नहीं आई तो संबंधित विभाग के कार्यालयाध्यक्ष इसके प्रति जिम्मेदार होंगे। साथ ही संबंधित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी के खिलाफ की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिविरों के दौरान पट्टे जारी करने, आपसी सहमति से खाता विभाजन करवाने तथा आबादी विस्तार से संबंधित प्रस्ताव लेते हुए इनके आदेश जारी करने जैसे कार्य प्राथमिकता से किए जाएं, जिससे अधिक से अधिक लोगों को लाभ हो। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की योजनाओं का प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन तक करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, सांख्यिकी विभाग के उप निदेशक रमेश व्यास, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एलडी पवार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओपी चाहर मौजूद रहे। वहीं ब्लॉक स्तर पर उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारी शामिल हुए।