राजस्थान इंटक के प्रदेश सह सचिव बैरम खान बागडवा ने इन्दिरा गांधी की पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री और ‘आयरन लेडी’ कही जाने वाली स्व. इंदिरा गांधी की 37वीं पुण्यतिथि पर बैरम खान बागडवा ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। बागडवा ने इस दौरान कहा कि इंदिरा गांधी जी ने जनवरी 1966 से मार्च 1977 तक और फिर जनवरी 1980 से अक्टूबर 1984 में उनकी हत्या तक भारत की पहली और एकमात्र महिला प्रधान मंत्री के रूप में कार्य किया.

उनका जीवन हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है. उनके समकालीन नेताओं के अनुसार बैंकों का राष्ट्रीयकरण, पूर्व रजवाड़ों के प्रिवीपर्स समाप्त करना, कांग्रेस सिंडिकेट से विरोध मोल लेना, पाकिस्तान के दो टुकड़े कर, बांग्लादेश के गठन में मदद देना और अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन को राजनयिक दांव-पेंच में मात देने जैसे तमाम कदम इंदिरा गांधी जी के लौह व्यक्तित्व में मौजूद निडरता के परिचायक थे। नारी शक्ति का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण थीं स्व इंदिरा गांधी जी। स्व. इंदिरा गांधी जी को उनके शहादत दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए खि़राज़ ए अकीदत पेश करते हैं।