बीकमपुर क्षेत्र से जुड़ी भारतमाला सड़क गौ वंश के लिए बन रही काल : ग्रामीणों में रोष व्याप्त

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर-बज्जू। भारतमाला परियोजना से जुड़ी सड़क बीकानेर के बीकमपुर क्षेत्र की गौ वंश के लिए काल का ग्रास बन रही है, क्षेत्र के जागरूक नागरिक पवन चाण्ड़क ने बताया कि बीते शुक्रवार को बीकमपुर से 10 किमी. दूरी पर अज्ञात वाहन ने राह चलते 6 गायों को कुचल दिया, इससे सड़क खून से सन गई घटना को लेकर ग्रामिणों में भारी रोष व्याप्त है।

घटना के बाद कुचली हुई गौ वंश के शव को बीकमपुर के पास आर्मी टावर के जवानां ने जमीन में गाढ़ा। घटना को लेकर बज्जू पुलिस मौके पर पहुंची व घटनास्थल का जायजा लिया तथा अज्ञात वाहन के विरूद्ध कार्यवाही रिपोर्ट तैयार की। गौ वंश के इस तहर से कुचले जाने पर ग्रामीणों ने भारतमाला सड़क पर प्रदर्शन किया, चाण्डक ने बताया कि ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से सड़क के दोनों तरफ फोसिंग वाल व अंडर ब्रिज बनाने की मांग की ताकि सड़क के उस पार जाने में बेजुबान जानवरों को कोई परेशानी का समाना न करना पडे़।