विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने कहा कि मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान जिले में 18 से 19 वर्ष आयुवर्ग के सभी वंचित युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा सके, इसके मद्देनजर निर्वाचक पंजीयन अधिकारी पूर्ण जिम्मेदारी से कार्य करें।
मेहता ने बुधवार को जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों की वीडियो कांफ्रेंस के दौरान यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 1 नवंबर से प्रारम्भ हो गया है। अभियान के दौरान जिले के लगभग 79 हजार युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाना प्रस्तावित है। इसके लिए विधानसभावार लक्ष्य आवंटित कर दिए गए हैं। प्रत्येक निर्वाचन पंजीयन अधिकारी इसके अनुसार सभी बीएलओ को एक्टिव करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित करवाएं। गंभीरतापूर्वक कार्य नहीं करने वाले बीएलओ के खिलाफ कार्यवाही की जाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा प्राप्त सूची के अनुसार जिले के 282 दिव्यांगजनों के नाम मतदाता सूचियों में जुड़वाने जाने हैं। इस दिशा में भी त्वरित कार्यवाही की जाए। उन्होंने युवा मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए प्रत्येक विधानसभा में स्वीप गतिविधियां चलाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार स्कूलों और काॅलेजों में इस श्रेणी के युवाओं को जोड़ने के लिए संस्थावार नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए। इनके अलावा स्कूल-काॅलेज स्तर पर ईएलसी, बीएलओ वार चुनाव पाठशाला एवं वोटर अवेयरनेस फोरम गठित करने के लिए निर्देशित किया।
मेहता ने कहा कि प्रत्येक ईआरओ द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कम से कम एक-एक हजार लोगों से वोटर हैल्पलाइन एप्प डाउनलोड करवाए जाएं। उन्होंने बताया कि 7 नवंबर को जनरल वोटर्स तथा 13 एवं 20 नवंबर को दिव्यांग मतदाताओं के लिए विधानसभावार क्लस्टर कैंप आयोजित किए जाएंगे। इसी प्रकार 14 व 21 नवम्बर को विशेष शिविर होंगे। उन्होंने कहा कि इनके आयोजन से जुड़ी सभी तैयारियां कर ली जाएं तथा इनका व्यापक प्रचार-प्रसार हो।
इस दौरान ईआरओ नेट पर लंबित आवेदनों, महिला एवं जनसंख्या मतदाता अनुपात की स्थिति की समीक्षा की गई।
वीडियो कांफ्रेंस में उप जिला निर्वाचन अधिकारी बलदेव राम धोजक, अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) तथा बीकानेर पश्चिम विधानसभा के निर्वाचन पंजीयन अधिकारी अरुण प्रकाश शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना, नायब तहसीलदार (निर्वाचन) अनिरूद्ध पांडे, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी मुजीबुर रहमान, एस.के. पुरोहित आदि मौजूद रहे।