एमटीपी एक्ट को लेकर जिला स्तरीय समिति का हुआ पुनर्गठन : सुरक्षित गर्भ समापन सेवाओं की होगी प्रभावी मॉनिटरिंग

विनय एक्सप्रैस समाचार, बीकानेर। चिकित्सकीय गर्भ समापन सेवा को लेकर मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी रूल्स 2003 के अंतर्गत बीकानेर जिले की जिला स्तरीय एमटीपी कमेटी का पुनर्गठन किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीकानेर डॉ ओम प्रकाश चाहर द्वारा विभिन्न स्टेक होल्डर्स समूहों से 5 सदस्यीय समिति पुनर्गठन के आदेश जारी किए गए हैं। सीएमएचओ की अध्यक्षता में बनी इस कमेटी में गायनेकोलॉजिस्ट के तौर पर डॉ राजश्री चालिया, स्थानीय मेडिकल प्रोफेशनल के तौर पर डॉ रूपम कालरा, गैर सरकारी संस्थान के तौर पर नवयुग विकास एवं अनुसंधान संस्थान के डॉ प्रदीप चौधरी व पंचायती राज संस्थान के प्रतिनिधित्व के लिए पंचायत समिति सदस्य सैयद शाहीन को समिति में कमेटी में शामिल किया गया है। जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक महेंद्र सिंह चारण ने बताया कि कमेटी द्वारा सुरक्षित गर्भ समापन सेवाएं प्रदान करने वाले संस्थानों की नियमित मॉनिटरिंग व समस्या समाधान का कार्य किया जाएगा। कमेटी की कन्या भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराधों की रोकथाम में भी अहम भूमिका रहेगी ।