विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर : रिपोर्ट : भैराराम तर्ड सुरनाणा गांव में मंगलवार रात्रि को एक कच्चे झोपड़े में आग लगने से घरेलू सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंचे ग्राम पंचायत सरपंच भंवरलाल भुंवाल ने इस घटना की जानकारी उपखंड अधिकारी व तहसीलदार को दूरभाष पर अवगत करवाते हुए तत्काल मुआवजा देने की मांग की।मिली जानकारी के अनुसार गांव के हुकमाराम पुत्र पदमाराम नायक के बाड़े में बने झोपड़े में मंगलवार रात को करीब एक बजे अचानक आग लगने से एक किंवटल गेंहु,दो चारपाई,एक संदुक व घरेलू सामान सहित दस हजार रूपये नगदी जलकर राख हो गए।इस मौके पर उन्होंने बताया कि रहने के लिए आवास संबंधी यह एकमात्र झोपड़ा ही था जो अब जलकर नष्ट हो जाने के कारण रहने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। इसके साथ ही आधार कार्ड, राशन कार्ड,भामाशाह कार्ड,बैंक पासबुक की डायरी सहित जरूरी कागजात भी जलकर राख हो गए। इस मौके पर ग्राम पंचायत सरपंच भंवरलाल भुंवाल,हल्का पटवारी मंजू व ग्राम विकास अधिकारी कृष्ण लाल बिश्नोई सहित गांव के वरिष्ठ ग्रामीण मौजूद रहे।