क्षेत्र में विकास कार्यों की समीक्षा कर, अधिकारियों को दिए निर्देश : उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने की जनसुनवाई

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। उच्च शिक्षामंत्री भंवर सिंह भाटी गुरूवार को बज्जू दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने बज्जू में आईजीएनपी रेस्ट हाउस में उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों से क्षेत्र में विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उच्च शिक्षा मंत्री से क्षेत्र के ग्रामीणों ने भेंट की और इलाके में विकास कार्य करवाने का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने उच्च शिक्षा भाटी को पेयजल, बिजली, सड़क, सिंचाई हेतु पानी देने, क्षेत्र में ट्रिपल ’ए’ की खातेदारी दिलाने, डिग्गी अनुदान आवंटन दिलवाने सहित अन्य समस्याओं का समाधान करवाने के लिए ज्ञापन लिए। उच्च शिक्षामंत्री ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सार्वजनिक हितों को ध्यान में रखकर, विकास कार्य करवाएं जा रहे है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि स्थानीय स्तर की समस्याओं का तुरन्त निराकरण करवाया जायेगा। साथ जो समस्याएं राज्य सरकार पर हल होनी है, उसके लिए संबंधित विभागों को लिखा जायेगा। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी बज्जू हरि सिंह शेखावत सहित पुलिस, आईजीएनपी व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।