प्रशासन गांवों के संग अभियान : ग्राम पंचायत रावनेरी में लगा शिविर

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। प्रशासन गांवों के संग अभियान-2021 में उपखण्ड कोलायत पंचायत समिति की ग्राम पंचायत (नवसृजित) रावनेरी में कैम्प के दौरान राजस्व विभाग की ओर से आपसी सहमति से खातों का विभाजन के  30 प्रकरणों में  72 लोगों को लाभान्वित किया गया।शिविर प्रभारी व उप खण्ड अधिकारी प्रदीप कुमार चाहर ने बताया कि

कुल रकबा 275.63 टैक्टेयर का विभाजन किया।   176 राजस्व अभिलेख / खातों का शुद्धीकरण,  147 नामांतकरण के साथ आबादी विस्तार / भूमि आरक्षण के प्रकरण जिसका रकबा 3.00 टैक्टेयर व सार्वजनिक राजकीय प्रयोजनार्थ भूमि आवंटन / आरक्षण के कुल प्रस्ताव – 9 व कुल रकबा 85.74 हॅक्टेयर का निस्तारण किया। उन्होंने बताया कि

पंचायत विभाग की ओर से कैम्प के दौरान कुल 98 जॉब कार्ड नये जारी किये गये। प्रधानमंत्री आवास योजना में कुल 7 लाभान्यित रहे। शिविर के दौरान कुल 62 ग्रामीणों को पट्टे जारी किये गये। विद्युत विभाग की ओर से कुल 42 प्रकरणों का निस्तारण  किया गया।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना के तहत  15 आवेदन पत्र स्वीकृत किये गये। महिला एवं बाल विकास परियोजना विभाग की ओर से पूरक पोषाहार, पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा, टीकाकरण एवं स्वास्थ्य जांच के कुल 411 को लाभान्वितों के सत्यापन किये गये। उन्होंने बताया कि  चिकित्सा विभाग की ओर से शिविर में कुल 282 पुरुष एवं 129 महिलाओं का उपचार किया गया एवं कोविड -19 के कुल 58  व्यक्तियों को प्रथम डोज एवं 70  व्यक्तियों को द्वितीय डोज दिया गया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच झंवर लाल सेठिया मौजूद रहे।