विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। देश के चयनित सरकारी एवं निजी विद्यालयों में शैक्षिक स्थिति के आकलन के लिए नेशनल एचीवमेंच सर्वे 2021 ;एन.ए.एस.) की परीक्षा का आयोजन शुक्रवार को किया गया। इसमें जिले के 174 चयनित विद्यालयों (94 सरकारी एवं 80 निजी) की कक्षा तीन, पांच, आठ और दसवीं के विद्यार्थियों की एन.ए.एस. परीक्षा ली गई। समग्र शिक्षा, के कार्यक्रम अधिकारी अजय बारठ ने बताया बीकानेर में चयनित विद्यालयों की कक्षाओं के कुल नामांकित 10 हजार 704 में उपस्थित 7 हजार 394 में सेम्पलिंग द्वारा 4 हजार 161 विद्यार्थियों का चयन परीक्षा के लिए किया गया। जिला नोडल अधिकारी तथा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. राजकुमार शर्मा व डाइट प्राचार्य रमेश हर्ष के निर्देशन में सम्पूर्ण सर्वे का आयोजन किया गया। अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक हेतराम सारण ने बताया कि जिला स्तर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश को जिला पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था तथा राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से सहायक निदेशक नीरू पोटलिया ने सर्वे में चयनित विद्यालयों में परीक्षा का अवलोकन किया गया। राज्य संदर्भ व्यक्ति शिवकरण सिंह ने बताया कि सर्वे के लिये जिले में 174 आर्ब्जवर व 230 फील्ड इनवेस्टीगेटर नियुक्त किए गए।