राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में नवस्वीकृत रसोईघर का किया शिलान्यास

बेटियों को हर क्षेत्र में प्रोत्साहन देंः वीरेन्द्र बेनीवाल

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर : रिपोर्ट : भैराराम तर्ड पूर्व मन्त्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने कहा कि बेटिया हर क्षेत्र में अपनी मातृभूमि व देश का नाम रोशन कर रही हैं, उन्हें प्रोत्साहन दें। लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में भी बेटियोें के शैक्षिक उत्थान पर काम हुआ है। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बेटियों के उत्थान को लेकर की गई हमारी हर मांग को पूरा किया है। बेनीवाल शनिवार को लूणकरणसर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में नवस्वीकृत रसोईघर के शिलान्यास व प्ररिभा सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। पूर्व मंत्री बेनीवाल ने कहा कि उनके पिता पूर्व मंत्री भीमसेन चौधरी ने लूणकरणसर क्षेत्र में शैक्षिक उत्थान को लेकर काम किया, उन्हीं की संकल्पना को पूरा करने के लिए विधानसभा क्षेत्र में सरकारी स्कूलों की क्रमोन्नति, बेटियों के लिए पृथक से स्कूल स्वीकृत करवाने सहित उनके लिए सरकारी स्तर पर अंग्रेजी माध्यम शिक्षा शुरू करवाने का काम हमने आप जनता जर्नादन के मनोबल के बूते पूरा किया ।पूर्व प्रधान गोविन्दराम गोदारा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल द्वारा लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में बेटियों के प्रोत्साहन के लिए करवाए गए विभिन्न तरह के विकास कार्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने शिक्षा विभाग की ओर से हाल ही में आयोजित करवाई गई खेलकूद प्रतियोगिताओं में अव्वल रही छात्राओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया ।


इस अवसर पर व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजाराम जाखड़ उपसरपंच गणेशाराम मेघवाल शेखसर सरपंच प्रतिनिधि हड़मान गोदारा कतरियासर पूर्व सरपंच रामदयाल गोदारा पूर्व उप प्रधान अजय गौड़ योगेंद्र मल बाफना निर्मल दुग्गड़ सुशील बोथरा शाला प्रधानाचार्य राणा प्रताप ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया । डीएमएफटी ट्रस्टी अमजद हुसैन ने सभी आगंतुकों का आभार जताया कार्यक्रम का संचालन शाला प्राध्यापक सरस्वती गोदारा ने किया ।