विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर-हेमेरा । रिपोर्ट- भैराराम तर्डजसनाथ सम्प्रदाय के आराध्य देव जसनाथ जी महाराज के 540वे अवतरण दिवस पर डाबला तालाब (धीरेरा स्टेशन) स्थित उनके प्राचीन मंदिर परिसर में विशाल जागरण व अग्नि नृत्य का आयोजन किया गया ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल रहें इस मौके पर बेनीवाल ने कहा कि गुरु जसनाथ जी महाराज के जीवन आदर्शो से प्रेरणा लेनी चाहिए. उनके द्वारा प्रतिपादित 36 नियम आज भी सामाजिक सुधार और आध्यात्मिक क्षेत्र में पूर्णतया प्रासंगिक है. उन्होंने कहा कि मैं इस पुण्य भूमि को नमन करता हूं, जिस पर जसनाथ जी जैसी महान विभूति ने अवतार लिया।कार्यक्रम को लूणकरणसर पंचायत समिति के पूर्व प्रधान गोविन्दराम गोदारा ने भी संबोधित किया इस दौरान जिले के कई जनप्रतिनिधियों का पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने सम्मान भी किया
कार्यक्रम के इस अवसर पर जसनाथ सम्प्रदाय के अनुयायियों की ओर से अग्नि नृत्य का भी प्रदर्शन किया गया ।