विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर द्वारा प्रथम बार नवाचार करते हुए अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर परीक्षा 2018 में कुलपति पदक प्राप्त करने वाली विद्यार्थी को श्रीमती सुमन स्वामी ने दिनांक 08 मार्च, 2021 को मानद कुलपति का पद ग्रहण किया। निर्धारित समय पर कुलपति सचिवालय पर पहुंचने पर कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह, कुलसचिव श्री संजय धवन, प्रो. सुरेश कुमार अग्रवाल, प्रो. राजाराम चोयल, परीक्षा नियंत्रक डाॅ. जे.एस. खीचड़, उप कुलसचिव डाॅ. बिट्ठल बिस्सा, सहायक कुलसचिव डाॅ. गिरिराज हर्ष सहित विश्वविद्यालय शिक्षकों, अधिकारियों एवं विद्यार्थियों ने उनका पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
मानद कुलपति ने प्रेस वार्ता के दौरान अवगत कराया कि ग्रामीण अंचल में निवास करने वाली छात्राओं को उच्च शिक्षा से जोड़ने का कार्य किया जाए ताकि बालिका उच्च शिक्षा से वंचित नही रहे। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय का मुख्य कार्य शोध को बढ़ावा देना होता है, विश्वविद्यालय द्वारा ऐसा शोध कार्य करना चाहिए जो समाज के लिए उपयोगी साबित हो। सुमन स्वामी के अनुसार विद्यार्थियों को आत्म निर्भर बनाने के लिए युवाओं के लिए रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों का संचालन किया जाए।
विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कार्मिकों को प्रमुख घटक मानते हुए उनकी समस्याओं को प्राथमिकता से निराकरण करना चाहिए। मानद कुलपति श्रीमती सुमन स्वामी ने बताया कि विद्यार्थियों के शैक्षणिक व शोध उन्नयन के साथ-साथ आधुनिक सुविधायुक्त लैब, पुस्तकालय, स्मार्ट क्लासरूपम आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए।
मानद कुलपति ने विभागों का निरीक्षण कर संचालित कक्षाओं का निरीक्षण किया तथा अध्ययनरत विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए उनके अनुभवों को विद्यार्थियों के साथ साझा किये। वल्र्ड यूनिवर्सिटी ट्रायल के चयनित जूडों खिलाड़ी श्वेता कंवर ने सहायक निदेशक, शारीरिक शिक्षा डाॅ. यशवंत गहलोत के साथ खिलाडियों को प्रदान की जा रही सुविधाओं से अवगत कराया।
विश्वविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने श्री श्रवण जाखड एवं श्री राजेश बुढानिया के नेतृत्व में मानद कुलपति महोदय को ज्ञापन प्रस्तुत कर विद्यार्थियों की समस्याओं से अवगत कराया। मानद कुलपति श्रीमती सुमन स्वामी तत्काल कार्यवाही करते हुए विद्यार्थियों की समस्याओं का उचित समाधान करने हेतु कुलसचिव को पत्र के माध्यम से निर्देशित किया।
विश्वविद्यालय कुलसचिव श्री संजय धवन ने विश्वविद्यालय शिक्षकों एवं अधिकारियों के साथ चर्चा करवाकर उनके द्वारा सम्पादित किये जा रहे कार्यो के सम्बन्ध में अवगत कराया। अपराह्न समय में लेखा, शोध, संस्थापन, शैक्षणिक एवं परीक्षा अनुभागों की कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त की।