जल जीवन मिशन: 5 दिन में अप्रूव हों सभी प्लान : जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित

Namit mehta
File photo

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने घर-घर पेयजल कनेक्शन देने की योजना जल जीवन मिशन की सोमवार को प्रगति समीक्षा की। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में योजना के तहत अब तक हुए काम की समीक्षा करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले में अब तक 347 गांव की स्कीम स्वीकृत की गई है। जिनमें से 302 के प्लान ही अप्रूव किए हैं बाकी रहे सभी प्लान अगले 5 दिनों में अप्रूव करवाना सुनिश्चित करें। साथ ही इस योजना के सभी पैरामीटर्स के कार्य 30 नवंबर तक पूरे करते हुए 31 मार्च तक लक्ष्य हासिल हो जाए इस दिशा में तेजी से कार्यवाही हो । बैठक में बताया गया कि श्री डूंगरगढ़ में तकनीकी स्वीकृति जारी होना शेष है। 201 गांवों में योजना के तहत कार्य आदेश जारी कर दिए गए हैं तथा 123 गांव में कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। योजना की समीक्षा करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी पैरामीटर्स के संबंध में कार्यवाही पूरी करते हुए 30 नवंबर तक सूचना भेजें, इसके बाद योजना के कियान्वयन का डिटेल रिव्यू किया जाएगा। बैठक में संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।