विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। प्रशासन गांवों के संग अभियान जेठाराम, गंगाराम और श्रवणराम के लिए राहतकारी साबित हुआ। अभियान के तहत आयोजित शिविर के दौरान शिविर प्रभारी को ज्ञात हुआ कि इन तीनों की ढाणियों में 11 नवंबर को आग लग गई और आग के कारण उनके झौंपड़ें जलकर राख हो गए। इस दुःखद घटना के बाद उपखण्ड प्रशासन द्वारा तत्परता दिखाते हुए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के माध्यम से तीनों आग प्रभावितों के परिवार के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को 1.51 लाख रुपये के स्वीकृति पत्र सोमवार को नोखा के बेरासर में आयोजित शिविर के दौरान प्रदान कर संबल दिया। त्वरित राहत पाकर लाभार्थियों की आंखें नम हो गई। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा लगाए गए इन शिविरों की भरपूर प्रशंसा की।