विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत सोमवार को ग्राम पंचायत दियातरा में आयोजित कैम्प में पूर्व सरपंच झंवरलाल सेठिया, सरपंच दियातरा किशनसिंह पंचायत समिति सदस्य घेवर सिंह, मेघवाल समाज अध्यक्ष खेमाराम, जिला परिषद सदस्य मोहन दान चारण, खींदासर सरपंच रतीराम झंवर, खारिया सरपंच भंवर लाल आदि उपस्थित रहे।
शिविर प्रभारी व उपखण्ड अधिकारी प्रदीप कुमार चाहर ने बताया कि राजस्व विभाग की ओर से कैम्प के दौरान कुल 158- नामान्तकरण, 144- राजस्व अभिलेख / खातों का शुद्धिकरण, 22 खाता विभाजन जिसमें 59 जामान्वितों का कुल रकबा 18.9.42 टैक्टेयर है, 2- गैर खातेदारी से खातेदारी के प्रकरण में कुल 175 बीघा के खातेदारी अधिकार प्रदान किये। उन्होंने बताया कि आबादी विस्तार के 3 प्रकरण में कुल रकबा 16.75 हैक्टेयर आरिक्षत किया।
उन्होंने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कैम्प में बेटी जन्मोत्सव पर जिला कलक्टर नमित मेहता द्वारा प्रदत बधाई संदेश दिया एवं फेक काटकर बच्चियों का जन्मोत्सव मनाया गया। चिकित्सा विभाग द्वारा कोविड-19 के टीकाकरण की 489 को द्वितीय डोज का टीका लगाया गया। शिक्षा विभाग के द्वारा बालिकाओं को ट्रान्सपोर्ट वाऊचर के रूप में कक्षा 9 से 10 में अध्ययनरत बालिकाओं को कुल 93 साइकिलें वितरित की गई। समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा पालनहार योजना के अन्तर्गत कुल 9 आवेदन स्वीकृत किये गये। साथ ही पंचायत राज विभाग के द्वारा कुल 83 पट्टे वितरित किये गये।