पंचायत समिति बज्जू की ग्राम पंचायत  बीकमपुर में आयोजित शिविर में ग्रामीणों किया लाभान्वित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बुधवार को पंचायत समिति बज्जू की ग्राम पंचायत बीकमपुर में  शिविर आयोजित किया गया । शिविर में 22 विभागों से संबंधित कार्य संपन्न हुए। शिविर प्रभारी एवं एसडीएम बज्जू  हरिसिंह शेखावत, अतिरिक्त विकास अधिकारी अमर सिंह बीका व बज्जू प्रधान श्रीमती पप्पू देवी  ने राजस्व विभाग की ओर से आबादी हेतु 5 खातेदारी सनद प्रदान की । साथ ही शिविर में  40 खाता दुरुस्ती की गई, 120 नामांतरण दर्ज किए गए, आपसी सहमति से 5 खाता विभाजन किए जाकर 14 किसानों को लाभान्वित किया गया।   विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र 150 जारी किए गए और ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा शौचालय विहीन 5 एपीएल प्लस बीपीएल परिवारों को लाभान्वित किया गया।उन्होंने बताया कि 05 आवासीय पट्टे सुपुर्द किए गए। कार्यालय ग्राम पंचायत भवन बीकमपुर , ग्राम सेवा सहकारी समिति, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चैनपुरा, आंगनवाड़ी केंद्र भवन चैनपुरा, सामुदायिक भवन चैनपुरा, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 5 आवास स्वीकृत किए गए थे उनकी प्रथम किस्त 15000-15000 की राशि जारी की गई, 10 पेंशन पीपीओ जारी किए गए।  सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा पालनहार योजना के अंतर्गत 3 परिवारों को लाभान्वित किया गया जिसके तहत कमला पत्नी माधुराम हैं जो आर्थिक रूप से बहुत खराब स्थिति है उन्हें 1000 प्रतिमाह दिए जाएंगे, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना के तहत प्रथम डोज 15 व  सेकंड डोज 35 लगाई गई। शिविर में प्रधान बज्जू पप्पू देवी, अतिरिक्त विकास अधिकारी अमर सिंह बीका, तहसीलदार रमणदान,जिला परिषद सदस्य मोहनदान उज्जवल,पंचायत समिति सदस्य शान्तिलाल पुरोहित,ओम प्रकाश खीचड, पूर्व प्रधान गणपत राम बिश्नोई, बीकमपुर सरपंच संग्राम सिंह, पूर्व सरपंच बीकमपुर रघुवीर सिंह भाटी, उपसरपंच बीकमपुर गुमान सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।