कोटडी शिविर में खाता विभाजन के 17 मामलों 54 व्यक्तियों किया लाभान्वित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत पंचायत समिति कोलायत की ग्राम पंचायत कोटड़ी में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विकास अधिकारी दिनेश सिंह भाटी,पूर्व सरपंच लंवर लाल सेठिया, सरपंच ग्राम पंचायत कोटड़ी अमरचन्द, जिला परिषद सदस्य मदन मेघवाल ने शिरकत की। शिविर प्रभारी व उपखण्ड अधिकारी प्रदीप कुमार चाहर ने बताया कि राजस्व विभाग की ओर से नामांतकरण के 61, इजराय – अभिलेख शुद्धिकरण के 49, खाता विभाजन के 17 प्रकरणों में कुल लाभान्वित 54 व्यक्तियों की कुल भूमि 155.56 हैक्टेयर, रास्ते के प्रकरण 5, आबादी विस्तार के 2 एवं सार्वजनिक |राजकीय भूमि आवंटन/ आरक्षण के प्रकरणों का निस्तारण किया। उन्होंने बताया कि पंचायत राज विभाग की ओर से कुल 15 पट्टों का वितरण किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के कुल 21 आवेदन स्वीकृत किये गये। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निशक्त पेंशन योजना के अन्तर्गत17 प्रकरणों को स्वीकृत किया गया । सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से सड़क मरम्मत मांग/ शिकायत के 3 प्रकरण निस्तारित किये गये। ऊर्जा विभाग ने इस दौरान कुल 43 प्रकरणों/शिकायतों का निस्तारण किया गया। उन्होंने बताया कि चिकित्सा विभाग ने कुल 302 पुरुष एवं 120 महिलाओं को उपचार हेतु पंजीकृत किया गया। साथ ही कोविड-19 के 06 व्यक्तियों को प्रथम एवं 10 व्यक्तियों को द्वितीय डोज लगाई गई।