विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर. कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए जिला कलक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी ने नागौर जिले में एक बार फिर कोविड वैक्सीनेशन महा अभियान आयोजित करने की दिशा निर्देश दिये है.
जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी ने आगामी 20 नवंबर शनिवार को कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान आयोजित करने के निर्देश दिए हैं. इसे लेकर जिला कलेक्टर ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उपखंड अधिकारियों सहित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों व नगरीय निकाय विभाग के आयुक्त व अधिशासी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में निर्देश दिए कि कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान को सफल बनाने के लिए इसकी माइक्रो प्लानिंग अभी से तैयार कर ली जाए. इसे लेकर उन्होंने जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी तथा एनएचएम के जिला नोडल अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
जिला कलेक्टर ने कहा कि कॉविड वैक्सीनेशन की प्रथम डोज व दूसरी डोज से वंचित लोगों की अलग-अलग सूची क्षेत्रवार तैयार की जाए और संबंधित उपखंड अधिकारी अपने मार्गदर्शन में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के जरिए इनका वैक्सीनेशन सुनिश्चित करवाएं.
जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी ने निर्देश दिए कि जिले में 18 साल से अधिक आयु का एक व्यक्ति कोविड टीकाकरण से वंचित ना रहे, इसके लिए प्रशासन शहरों के संग, प्रशासन गांव के संग तथा मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविरों में आने वाले आमजन को को टीकाकरण के लिए जागरूक किया जाए और जिनको पहली व दूसरी डोज नहीं लगी है, उन्हें शिविर स्थल पर ही वैक्सीनेट किया जाए.
जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए की कोरोना टीका करण महाअभियान को लेकर आईटीआई, पॉलिटेक्निक कॉलेज, राजकीय महाविद्यालय, भारत स्काउट एवं गाइड, एनसीसी व नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए. साथ ही नगरीय निकायों की ओर से भी शहरों में एवं ग्रामीण विकास व पंचायत राज विभाग की ओर से गांव में मायकिंग के जरिए कोरोना टीकाकरण महा अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार हो.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जिला कलेक्टर ने समस्त उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए कि वें मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविरों का निरीक्षण करें और कैंप प्लान के मुताबिक उनकी सफलता को लेकर भी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का मार्गदर्शन करें.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जिला मुख्यालय से एनएचएम के जिला नोडल अधिकारी भवानी सिंह हापावत ने स्लाइड प्रेजेंटेशन के जरिए नागौर जिले में अब तक हुए कोविड वैक्सीनेशन की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और टीकाकरण से वंचित लक्षित आमजन के डाटा भी प्रस्तुत किए.
यूनिसेफ के प्रतिनिधि नबील अहमद ने जिला कलेक्टर को कोरोना टीकाकरण अभियान का प्रचार प्रसार करने के लिए 3 नवंबर से शुरू किए गए हर घर दस्तक अभियान की अब तक की प्रगति रिपोर्ट के बारे में भी जानकारी दी. नागौर जिला मुख्यालय से इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मुस्ताक अहमद, एडीईओ राजत खान, सीपीओ श्रवणलाल व जिला आईईसी समन्वयक हेमंत उज्जवल शामिल थे.
जिला कलेक्टर की आमजन के नाम अपील
कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी ने नागौर के आमजन से सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना करने की अपील की है. जिला कलेक्टर ने अपील की है कि कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए वैक्सीनेशन जरूर करवाएं तथा नो मास्क-नो मूवमेंट, 2 गज की दूरी व हैंड सैनिटाइजेशन की पालना जरूर करें.