विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत गुरूवार को पंचायत समिति बज्जू की ग्राम पंचायत गोगडीयावाला में शिविर आयोजित हुआ। इस अवसर पर उप खण्ड अधिकारी हरि सिंह शेखावत ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को प्राप्त परिवादों का शिविर में निस्तारण कर आमजन को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आमजन की समस्याओं के निराकरण हेतु निरंतर प्रयासरत है । ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन एवं कृषकों की समस्याओं के समाधान के लिए शिविर लग रहे हैं। अधिकारी प्राप्त आवेदनों पर निर्णय लेते हुए राज्य की मंशा के अनुरूप कार्य करें।
शिविर में ये हुए कार्य—-
विभिन्न विभागों द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया । राजस्व विभाग द्वारा 96 नामांतरणकरण, राजस्व अभिलेख का शुद्धिकरण के 53 प्रकरणी का निस्तारण किया गया। खाता विभाजन के 11 ,सीमा ज्ञान के 9, आबादी विस्तार के 8 , रास्ता के 02 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। ग्रामीण विकास एवं पंचायती ने ग्राम पंचायत द्वारा सार्वजनिक भवनों के कुल 5 पट्टे जारी किये गए। नरेगा के तहत 58नये जॉबकार्ड, पीएमवाई के तहत 14 आवास स्वीकृत किये गये। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा पेंशन के 19, पालनहार योजना के 06 परिवारों को लाभान्वित किया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 297 व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जांच कर दवा दी गयी। कोविड टीकाकरण के अंतर्गत 7 प्रथम डोज व् 29 सेकंड डोज दी गयी। श्रम विभाग द्वारा 05 ई-श्रमिक कार्ड के आवेदन प्राप्त कर, कार्ड जारी किये। शिक्षा विभाग ने स्कूल के 03पट्टा आवेदन प्राप्त किये, जिनमें से 01स्कूल का पट्टा जारी किया गया। ऊर्जा विभाग ने कुल 28 प्रकरण प्राप्त किये जिनमें से 20 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। आयुर्वेद विभाग द्वारा कुल 60 व्यक्तियों का इलाज किया गया व 66 व्यक्तियों को परामर्श दिया गया। कृषि विभाग द्वारा 4 डिग्गियों की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी। जलदाय विभाग को 37 परिवाद प्राप्त हुए जिसमें 37 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। पशुपालन विभाग द्वारा 35 पशुपालकों को दवा वितरण व 2000 छोटे पशु, 125 बड़े पशुओं को दवा दी गयी। शिविर में प्रधान श्रीमती पप्पू देवी तेतरवाल, अतिरिक्त विकास अधिकारी अमर सिंह बीका एवं तहसीलदार रमणदान उपस्थित रहे।