बीकानेर बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के संघठक अभियांत्रिकी महाविद्यालय यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, बीकानेर के 3 विद्यार्थियों का प्लेसमेंट

पेशावर जीवन में अच्छे रोजगार नियोजन की महत्वपूर्ण भूमिका : कुलपति, प्रो.अंबरीश शरण विद्यार्थी

प्रोफेसर डॉ. अम्बरीश शरण विद्यार्थी : कुलपति – बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के संघठक महाविद्यालय यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के सातवें सेमेस्टर कंप्यूटर साइंस ब्रांच के तीन विद्यार्थियों प्रिया इस्सर, इशिका जैन और राज आर्यन कुंतल का प्रतिष्ठित कंपनी स्पेनी सिस्टम ने 5 लाख के पैकेज के साथ एसोसिएट सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर चयन किया हैं। तीनों ही प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के चयन पर कुलपति प्रो.अंबरीश शरण विद्यार्थी ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रदान की और इस अवसर पर प्रो.विद्यार्थी ने कहा कि उच्च शिक्षा के विद्यार्थियों के रोजगार नियोजन में भी बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय निरंतर अग्रसर है।विद्यार्थियों की कौशल क्षमता रोजगार नियोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। युवाओ को उनकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर रोजगार के सर्वोत्तम अवसर उपलब्ध कराना, युवाओ को आत्मनिर्भरता के साथ सशक्त बनाना ही विश्वविद्यालय का प्रमुख उद्देश्य हैं। हर वर्ष हमारें युवा विद्यार्थी अच्छे रोजगार से स्वप्न के साथ विश्विद्यालयों से उच्च शिक्षा ग्रहण करते हैं ऐसे में अच्छा रोजगार नियोजन उनके पेशेवर जीवन की ओर अग्रसर करता हैँ।

ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज डॉ सुधीर भारद्वाज भारद्वाज एवं कंप्यूटर साइंस विभाग के डॉ.जय भास्कर ने छात्रों को कालेज के प्लेसमेंट सेल में ऑनलाइन और ऑफलाइन कैंपस ड्राइव गतिविधियों में नियमित रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया।