विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर : रिपोर्ट : भैराराम तर्ड। जीवन में पौधारोपण की महती आवश्यकता है तथा प्राण वायु के लिए वरदान है ऐसे में समय-समय पर आसपास के वातावरण को हरा-भरा रखने के लिए पौधे लगाना बेहद जरूरी है यह शब्द लुणकरनसर पंचायत समिति के पूर्व प्रधान गोविंदराम गोदारा ने सुरनाणा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित प्रशासन गांव संग शिविर के दौरान कहे।
इस दौरान पूर्व प्रधान ने राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बता कर लाभ लेने का आग्रह किया। इस मौके पर उपखंड अधिकारी अशोक कुमार रिणवा, तहसीलदार द्वारका प्रसाद शर्मा, विकास अधिकारी शिला, ग्राम पंचायत सरपंच भंवरलाल भुंवाल सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।